Friday, October 16, 2020

No Taste or Smell Problem Solved With Home Remedies | सूंघने और स्वाद की शक्ति वापस कैसे लाएँ

No Taste No Smell !!!
If you are suffering with this problem then this video is the best for you. In this video, you will find Home Remedies for regaining Smell or Taste loss that happens after cold and cough and after some diseases. Currently, this problem of Smell and Taste Loss is found to be everywhere. Best Home Remedy to fix this problem is given. Watch the video till end.

Labels:

Saturday, October 10, 2020

क्रोध को कैसे शांत करें? How to control Anger?

क्रोध पर नियंत्रण / Anger Management !!!


क्या आप अपने क्रोध से परेशान हैं? क्या आपकी आपके परिवार में किसी सदस्य के साथ हमेशा नोक-झोंक होती रहती है? और आप इसे ख़त्म करना चाहते हैं?

इसका बहुत ही सरल उपचार स्वर विज्ञान के माध्यम से सम्भव है और आप उन्ही लोगों के साथ अपने मधुर सम्बंध स्थापित कर सकते हैं और अपने क्रोध पर भी विजय प्राप्त कर सकते हैं ।
क्रोध क्या है ? क्रोध / ग़ुस्से को कैसे शांत किया जा सकता है? (How to control anger / anxiety?)

क्या आप जानते हैं कि जब आप क्रोध कर रहे होते हैं तो आपकी सूर्य नाड़ी (सूर्य स्वर/ दाँया स्वर) चल रहा होता है, जो कि आपके क्रोध करने की क्षमता को और बढ़ा देती है।

वहीं इसके विपरीत चंद्र स्वर हमें गम्भीरता, धैर्यता और शीतलता प्रदान करता है। तो अगर हम हम उस क्रोध की घड़ी में अपने स्वर को नियंत्रित कर सकें तो निश्चित रूप से क्रोध नियंत्रण भी किया जा सकता है।

जब व्यक्ति ग़ुस्से या आवेग में होता है तो वह अपना बुद्धि विवेक खो देता है। उस समय यदि वह थोड़ा सा धीरज रख सके तो वह अपने क्रोध को आसानी से क़ाबू में कर सकता है।

इस video में कैसे आप अपने ग़ुस्से को शांत कर सकते हैं इसका सबसे सटीक और सरल उपाय बताया गया है। और कैसे आप अपने जीवन में क्रोधी स्वभाव के लोगों पर विजय प्राप्त करके अपने सम्बन्धों को मधुर बना सकते हैं। और क्रोध से हो रहे नुक़सान से बच सकते हैं।

In this video, best ways for anger management are suggested and also how to control the anger of other person is also explained.

Watch the video till end.
Subscribe to our channel:
Happy Living With Dr. Shweta Nishant Jain

Labels: ,